मोहला-मानपुर. राजनांदगांव जिले से पृथक होकर अस्तित्व में आए नए जिला मोहला-मानपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ. इसमें भाजपा की मौजूदा जिलाध्यक्ष नम्रता सिंह जिले की पहली जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं. वहीं मानपुर के भाजपा नेता भोजेश शाह को सर्वसम्मति से जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनाए गए.

बता दें कि लल्लूराम डॉट काम ने कुछ दिन पहले ही खबर के जरिए बता दिया था कि कांग्रेसी गढ़ में भाजपा बड़ी जीत दर्ज करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नम्रता सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष बनेंगी. आखिरकार भाजपा आलाकमान ने नम्रता को ही निर्विरोध अध्यक्ष बनाकर लल्लूराम डॉट काम की खबर पर मुहर लगा दी.

बता दें कि जिलाध्यक्ष नमृता सिंह के नेतृत्व में पंचायत चुनाव लड़कर मोहला-मानपुर जिला पंचायत के निर्धारित 10 में से 08 क्षेत्रों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं. ऐसे में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस पार्टी अस्तित्वहीन रही. महज दो सीट बमुश्किल जितने वाली कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव तक नहीं लड़ सकी. लिहाजा भाजपा ने कांग्रेस के ऐतिहासिक गढ़ मोहला-मानपुर के जिला पंचायत में आपसी सामंजस्य से अपना जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्विरोध नियुक्त किया.

8 हजार मतों से जीती हैं नम्रता सिंह

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह मोहला जिला पंचायत क्षेत्र से रिकॉर्ड करीब 8 हजार मतों से जीती हैं. वहीं उपाध्यक्ष भोजेश शाह मानपुर विकासखंड के औंधी जिला पंचायत क्षेत्र में कांग्रेसी विधायक इंद्रशाह मंडावी के भतीजे को हराकर सदस्य निर्वाचित हुए हैं. कलेक्टर कार्यालय मोहला में आला अफसरों की मौजूदगी में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हुई, जहां जिला पंचायत चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने सभी सदस्यों के बीच नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर नियुक्ति की विधिवत घोषणा की.