नई दिल्ली। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। लालू यादव के परिवार पर धीरे-धीरे सीबीआई और ईडी ने शिकंजा कसना चालू कर दिया है। आरजेडी प्रमुख के 12 से ज्यादा ठिकानों में सीबीआई के छापे के 24 घंटे के अंदर ही ईडी ने लालू की बेटी मीसा भारती के तीन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने छापा मारा है। ईडी के अधिकारियों ने मीसा और उनके पति शैलेष से 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की।

ईडी ने यह कार्रवाई मनी लान्ड्रिंग के मामले में की है, आरोप है कि मीसा और उनके पति शैलेश ने मनी लॉन्ड्रिंग की है।  8000 करोड़ के ब्लैकमनी को व्हाइट किया  है, जिसमें कई लोगों द्वारा शैल कंपनियों के जरिए कालेधन को सफेद किया गया है।

ईडी की ये छापेमारी दिल्ली के बिजवासन, सैनिक फार्म और घिटौरनी में हो रही है जहां मीसा और शैलेश पर फर्जी कंपनियों के जरिए मिले पैसे से प्रॉपर्टी खरीदने का आरोप है। ईडी इस मामले में शैल कंपनी के मालिक जैन बंधुओं और शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उन्हीं से पूछताछ के बाद ईडी ने कार्रवाई की है।