Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार (20 जून) को अपने एक दिवसीय दौरे पर बिहार (सीवान) पहुंचे. जहां, सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत अन्य नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी सीवान से बिहार को नई वंदे भारत ट्रेन, रेलवे लाइन समेत हजारों करोड़ की परियोजनाओं का सौगात दिया. इस दौरान पीएम ने अपने संबोधन में जंगलराज का जिक्र करते हुए राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

पीएम के दौरे पर रोहिणी का पोस्ट

वहीं, पीएम के सीवान दौरे पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. रोहिणी ने प्रधानमंत्री के दौरे पर तंज कसते हुए लिखा- “हेरा-फेरी रिटर्न्स: 51. ग्यारह ( 11 ) साल में लगा गए बिहार का इक्यावन ( 51) फेरा. पिछला कहा भूल हर बार खोला झूठ का नया पिटारा.”

२० सालों में क्यूं नहीं रोक पाए पलायन?

वहीं, एक अन्य पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने लिखा- “पूर्व के शासनकाल पर झूठा दोष मढ़ने से पहले मोदी जी और नीतीश कुमार जी को इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि वो बिहार से पिछले २० सालों में पलायन क्यूं नहीं रोक पाए ? बिहार की श्रम व् मेधा शक्ति का पलायन तमाम झूठे दावों के बावजूद जारी है. पलायन के आंकड़ों की ही बात की जाए तो सरकार की ही ओर से पिछले साल मॉनसून सत्र के दौरान एक प्रश्न के जवाब में पलायन के आंकड़े दिए गए थे, उसके मुताबिक बिहार से दो करोड़ 90 लाख से अधिक लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर चुके थे, यह संख्या सिर्फ उन श्रमिकों की है जिन्होंने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है, सच्चाई तो ये है कि ऐसे लोगों की तादाद सरकार द्वारा दिए गए आंकड़े से बहुत बड़ी है , जो पलायन कर चुके हैं, लेकिन ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है.”

ये भी पढ़ें- PM ने बताया क्यों बिहार के लोगों के दिलों में कभी जगह नहीं बना पाई RJD और कांग्रेस? कहा- मुझे पक्का विश्वास है कि बिहार….