Lalu Family will not Celebrate Chhath: नहाय-खाय के साथ आज मंगलवार (5 नवंबर) से 4 दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ पूरा बिहार छठ मय हो चुका है. छठ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. राज्य में सियासी छठ की भी खूब चर्चा होती है. खासकर लालू परिवार और मुख्यमंत्री आवास में होने वाले छठ पर्व को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से इंतजार होता है.
छठ नहीं करेगा लालू परिवार
दरअसल लालू परिवार के छठ पर बिहार के साथ पूरे देश की नजर रहती है, लेकिन पिछले कई सालों से लालू यादव का परिवार छठ नहीं कर रहा है. इस साल भी उनके आवास पर छठ पूजा का आयोजन नहीं हो रहा है. वहीं, सीएम नीतीश के सरकारी आवास पर धूम धाम से छठ की तैयारी चल रही है. आवास पर मुख्यमंत्री की बहन और परिवार छठ करता है.
राबड़ी देवी ने वर्षों तक किया छठ
वैसे तो बिहार में घर-घर छठ का आयोजन होता है, जिसकी चर्चा देश से लेकर विदेशों तक होती है. लेकिन राज्य में सियासी छठ की भी चर्चा खूब होती है. बता दें कि लालू यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी वर्षों तक छठ करती रही, लेकिन पिछले कई सालों से वह छठ नहीं कर रही है. हालांकि बीच में जब एक बार महागठबंधन की सरकार बिहार में बनती थी तो उसके बाद लालू परिवार ने एक बार छठ किया था. लेकिन उसके बाद से छठ नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: छठ पूजा पर डाक विभाग ने किया विशेष आवरण का विमोचन, सभ्यता-संस्कृति को बनाए रखना उद्देश्य
सीएम समेत कई नेताओं के आवास पर हो रहा छठ
एक तरफ जहां लालू परिवार में छठ का आयोजन नहीं हो रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर इस साल भी छठ हो रहा है. मुख्यमंत्री की बहन और परिवार के अन्य सदस्य छठ व्रत करते हैं. इसके अलावा बिहार सरकार के कई मंत्रियों के सरकारी आवास पर भी छठ हो रहा है. ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की पत्नी छठ व्रत कर रही हैं, तो वहीं सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी की पत्नी भी पटना में छठ कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Sharda Sinha on Ventilator: शारदा सिन्हा की हालत नाजुक, PM मोदी ने बेटे अंशुमान को लगाया फोन
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें