कुंदन कुमार/पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 19 दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती थे. उन्हें एक जख्म हो गया था और उसको लेकर परेशानी थी. दिल्ली एम्स में उन्हें 19 दिन पहले भर्ती कराया गया था. अब लालू यादव का जख्म ठीक हो गया है. सेहत भी अच्छा हो गया है, लेकिन उन्हें डॉक्टर के निगरानी में ही रहना है. इसीलिए लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी राजद सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास में ही रहेंगे. 

19 दिन के बाद हुए डिस्चार्ज 

आपको बता दें कि पिछले ही साल लालू प्रसाद यादव की किडनी सिंगापुर में बदला गया था. उसके बाद पहली बार इसी महीने उनका तबीयत अचानक खराब हुआ था और पटना में इलाज करवाने के बाद डॉक्टर ने उन्हें दिल्ली में इलाज करने का सलाह दिया था. दिल्ली एम्स में वह भर्ती हुए और उनका इलाज चला रहा था. 19 दिन के बाद आज वह डिस्चार्ज होकर अपने बेटी मीसा भारती के आवास पर पहुंच गए हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: कलयुगी मां ने अपने ही बेटे को पिलाया एसिड, इलाज के दौरान हुई मौत