Bihar News: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना हैं. चुनाव को लेकर हर दल की तरफ से सरकार बनाने के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा दावा किया है. दरअसल, लालू प्रसाद यादव पूर्व विधायक कृष्ण बल्लभ प्रसाद की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान लालू यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम सबको एकजुट होकर बिहार में अपनी सरकार बनानी है. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है और कहीं किसी के आगे सिर नहीं झुकाना है.
‘तेजस्वी यादव की सरकार बनाएंगे’
वहीं, उन्होंने कहा कि कभी किसी के सामने न तो सिर झुकाया है, न कभी झुकाएंगे. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी युवा, पत्रकार, महिला, भाई-बहन मिलकर इस देश की रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहें. हम लोग एकजुट होकर खडे़ हैं और हर कीमत पर तेजस्वी यादव की सरकार बनाएंगे. तेजस्वी की सरकार बनी तो हम बिहार के लोगों को फ्री बिजली देंगे, सबके लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे. महिलाओं को हर महीने झारखंड की तरह 2500 रुपये दिए जाएंगे. हम जो कहते हैं, वह करते हैं.
बड़ी संख्या में जुटे पार्टी कार्यकर्ता
लालू यादव ने इस दौरान इस्लामपुर के विधायक राकेश रोशन की तारीफ की. उन्होंने लोगों से कहा कि आपके विधायक अच्छा काम कर रहे हैं. आगे भी अच्छा काम करते रहें, उनको विश्वास है. लालू यादव ने मंच पर बैठकर भाषण दिया. लालू प्रसाद यादव को सुनने के लिए बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता खानकाह हाई स्कूल के मैदान में जुटे थे. उन्होंने कहा कि स्व. कृष्ण बल्लभ प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार रोशन के निमंत्रण को स्वीकार करने में उन्होंने जरा सा वक्त भी नहीं लगाया. हम उनको श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बाहुबली अनंत सिंह की जमानत पर आज होगा फैसला !
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें