पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिंदू नहीं है. बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित जनविश्वास रैली के मंच से लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुले तौर पर ललकारा. रैली को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि क्या है यह मोदी? लालू प्रसाद यादव ने नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि वह हिंदू नहीं है.
इस रैली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई दिग्गज पहुंचे हुए हैं. लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी जब जनविश्वास यात्रा पर थे व पूरे बिहार का दौरा कर रहे थे तब आप लोगों से कह रहे थे कि रैली में आइएगा, पापा ने बुलाया है. लाखों की संख्या में आप लोग आए हैं, सभी को धन्यवाद. लालू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी परिवारवाद पर हमला करते हैं. पहले यह बताएं कि अपने परिवार में कोई संतान क्यों नहीं है. आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी हिंदू भी नहीं हैं. क्योंकि हिंदू परिवार में जब किसी सदस्य का निधन होता है तो बाल-दाढ़ी का मुंडन कराता है. लेकिन नरेंद्र मोदी की मां का जब देहावसान हुआ तो बाल भी नहीं मुड़वाया. बोलो क्यों नहीं बाल दाढ़ी छिलवाया.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव : सहयोगी दलों के साथ BJP की हुई बैठक, UP में जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को मिलीं दो-दो सीटें, राजभर को एक
लालू प्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी पर देशभर में नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा वाले राम रहीम के बंदों के बीच भेदभाव करते रहते हैं. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर तंज कसते हुए कहा कि इतने दिनों से भगवान जी बिना प्राण प्रतिष्ठा के ही थे क्या जो मोदी ने उनमें प्राण डाल दिया.
नरेंद्र मोदी निशाना साधते हुए लालू यादव ने कहा कि सरकार बनने पर सबके खाते में 15 लाख आने का वादा किया था. हम भी विश्वास कर लिए कि हो सकता है आएगा. सब का खाता जन धन योजना के तहत खुला, लेकिन 15 लाख नहीं आया. बाद में कह दिया कि वह तो जुमला था. नरेंद्र मोदी ने सब को ठेंगा दिखा दिया. अब हम सब विपक्षी दल मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और मोदी को विदा करेंगे. दिल्ली पर हम लोगों को कब्जा करना है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक