कुंदन कुमार/पटना: नए साल के अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी लगातार अपने आवास 10 सर्कुलर रोड में कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं. बड़ी संख्या में राबड़ी आवास के बाहर राजद के कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं और लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को नए साल की बधाई देते नजर आ रहे हैं. 

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन

दरअसल, राबड़ी आवास का दरवाजा आज खुला है और राजद कार्यकर्ता लगातार आवास के अंदर जा रहे है. वहीं, आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन भी है. कार्यकर्ता राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: अररिया में पड़ोसी का झगड़ा शांत कराना बुजुर्ग को पड़ा महंगा, युवक ने पीट-पीटकर…