पटना. दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव फिलहाल चारा घोटाले के एक मामले में रांची जेल में सजा काट रहे हैं. लालू को चारा घोटाले से जुड़े मामले में अदालत में पेश किया गया. इस दौरान लालू को जब राबड़ी देवी से बात करने का मौका मिला तो लालू परिवार के मुखिया की तरह सबको आश्वस्त करते नजर आए.
दरअसल लालू प्रसाद यादव की रांची की विशेष अदालत में सुनवाई हो रही है. उनको सीबीआई के विशेष जज शिवपाल सिंह की अदालत में पेश किया गया. पार्टी नेताओं और शुभचिंतकों से घिरे लालू सबको आश्वस्त करते नजर आए. लालू हर मिलने वाले से यही कह रहे हैं कि सबकुछ ठीक हो जाएगा. कोर्ट में पेशी के दौरान लालू के करीबियों ने उनकी पत्नी राबड़ी देवी से बात कराई. लालू के करीबी भोला यादव ने जब राबड़ी देवी का नंबर मिलाकर उनकी बात लालू से कराई तो लालू ने राबड़ी को भी सब जल्द ही ठीक होने का भरोसा दिलाया. राबड़ी से बात करते हुए लालू ने उनको आश्वस्त करते हुए ठेठ भोजपुरी में कहा, ठीक बा इंहा, बोला, चिता मत करिहा लोग, हम इंहां ठीक बानी.
लालू ने न सिर्फ राबड़ी को ढांढस बंधाया बल्कि मिलने आए पार्टी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि परेशान न हों सबकुछ जल्दी ही ठीक हो जाएगा. लालू को ये बात बेहतर पता है कि उनसे जुड़े लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल किसी भी कीमत पर नहीं टूटना चाहिए अगर ऐसा हुआ तो लालू और उनकी पार्टी के सामने अस्तित्व पर संकट खड़ा हो जाएगा. इसीलिए लालू किसी भी कीमत पर अपने करीबियों का मनोबल नहीं टूटने देना चाहते.