Lalu Yadav and Jitan Ram Manjhi Clashed: बिहार (Bihar) की राजनीति में दो दिग्गज नेता, दलितों का मसीहा तो दूसरा यादव और मुस्लिमों का कर्ताधर्ता… जी हां, हम बात कर रहे हैं- पूर्व सीएम लालू यादव और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की। दोनों नेताओं के बीच अपनी-अपनी डिग्री और जाति (Caste) को लेकर ऐसा घमासान मचा कि बात तू तू-मैं मैं तक पहुंच गई। केंद्रीय मंत्री और हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जाति को लेकर सवाल उठाया है और सीधे हमला बोला है। मांझी के बयान पर लालू यादव ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामलाः-
दरअसल में देश में इन दिनों जाति को लेकर हायतौबा मची हुई है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाने की मांग मोदी सरकार से लगातार कर रही है। वहीं जातिगणना की बात कहने वाले कांग्रेस सासंद राहुल गांदई से बीजेपी ने उनकी जाति पूछ ली। इसे लेकर जमकर देश की राजनीति में हंगामा हुआ।
अब केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा, लालू, यादव नहीं हैं। इस पर लालू यादव ने पलटवार किया और पूछा, मांझी मुसहर हैं क्या?
इसपर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा, उन लोगों की पहले डिग्री बताएं। हम तो पढ़े-लिखे हैं। अगर तेजस्वी हमें शर्मा कहते हैं तो पहले वो अपने पिताजी (जाति) का बताएं। उसके पिताजी किसके जन्मे हुए हैं। वो तो गड़ेरिया के जन्मे हुए हैं तो लालू यादव गड़ेरिया हैं। यादव नहीं हैं।
मांझी के एक पोस्ट ने खड़ा किया बखेड़ा
दरअसल, यह पूरा विवाद तब सामने आया, जब 19 सितंबर को मांझी ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, विपक्षी दलों के गुंडे हमारे घर, दरवाजों को तोड़ सकते पर हमारे लोगों का हौसला नहीं तोड़ सकते। घर जलाने वाले लोगों के संरक्षक लालू पाल (गरेड़ी) जी आप राजनीति के लिए अपनी जाति छुपा सकते हैं पर हम नहीं। हम गर्व से कहते हैं- “हम मुसहर हैं”। लालू जी में हिम्मत है तो वह भी कहकर दिखाएं कि हम गरेड़ी हैं। लालू जी! पूरे बिहार में दलितों के जमीन पर और मुसलमानों के क़ब्रिस्तानों पर किस पार्टी के समर्थकों का क़ब्जा रहा है यह सबको पता हैष आपने और आपके लोगों ने बहुत दबा लिया हम लोगों को. अब करारा जवाब मिलेगा।
तेजस्वी और मीसा भारती ने मांझी पर बोला हमला
आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मांझी पर निशाना साधा और कहा, जीतनराम मांझी और उनका बेटा आरएसएस स्कूल से पढ़ा लिखा है, जो आरएसएस कहता है वही बोलता है। सच नहीं जानना चाहते हैं कुछ। वो तो केंद्रीय मंत्री हैं तो सीएम से जाकर मिलें। कार्रवाई करें. जिसने आग लगाई है उसको जेल में डालो. लेकिन बिना तथ्यों के कुछ भी नहीं बोलना चाहिए।
वहीं, आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा, अब लगता है कि पूरे बिहार को प्रमाण पत्र मांझी से ही लेना पड़ेगा। वो इतने सीनियर नेता हैं।
लालू परिवार अपनी तीन पीढ़ी की वंशावली जारी करेः हम
हम पार्टी के प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा, हिम्मत है तो लालू परिवार अपनी तीन पीढ़ी की वंशावली जारी करें। लालू प्रसाद की जाति को लेकर सबकुछ साफ हो जाएगा। बिहार में जमीन सर्वे के लिए वंशावली देने का काम चल रहा है। हकीकत ये है कि लालू प्रसाद दलित विरोधी मानसिकता के व्यक्ति हैं. उन्होंने दलितों को हमेशा पैरों से दबाकर रखा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें