PM Modi Road Show in Patna: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज शाम में पटना में रोड शो करेंगे। पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होगे, जो लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान पटना में रोड शो करेंगे। वहीं पीएम के रोड शो से चंद घंटे पहले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने निशाना साधा है। लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि- बिहारी बुड़बक नहीं है। बिहार के लोग अच्छे से जानते है कि बिहार से 40 में से 39 सांसद लेकर बिहार की जगह सब कुछ गुजरात में ही किया और सब निवेश गुजरात ही ले गए जबकि लंबे समय से बिहार में 𝐍𝐃𝐀 सरकार है। फिर 𝟓 साल बाद चुनाव में बिहार घूमने आते हैं।

अब झुकेगा ‘पुष्पा’: अभिनेता अल्लू अर्जुन पर आचार संहिता के उल्लंघन में केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम के रोड शो पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी रोड शो करें लेकिन हम जॉब शो (job show) करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 10 वर्षों में इतना झूठ बोला है कि अब उनके पास झूठ बोलने के लिए शब्द भी नहीं बचे हैं। प्रधानमंत्री जी को धर्म की नहीं कर्म की बात करनी चाहिए। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर ये बातें कहीं और उसके बाद तरह-तरह की प्रतिक्रिया लोग कर रहे हैं।

Poorest Candidate in Lok Sabha elections: ये हैं देश के सबसे गरीब उम्मीदवार, खाते में हैं सिर्फ 7 रुपये, इस सीट से लड़ रहे चुनाव

तेजस्वी यादव ने रविवार को सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की कि ‘जो नेता मुद्दों की बात ना करे, उन्हें दरकिनार करो। 15 अगस्त से युवाओं को बेरोजगारी से आजादी, युवाओं को नौकरियां, महिलाओं को प्रतिवर्ष एक लाख रुपए यानी 833रुपए प्रतिमाह।

Owaisi On Ayodhya Mosque: अयोध्या में बन रही मस्जिद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने ये क्या कह डाला, पढ़कर ठनक जाएगा मुस्लिमों का माथा

लालू प्रसाद ने पीएम मोदी से कई सवाल किए

बोला था ना 𝟐𝟎𝟏𝟒 में? चीनी मिल खुलवा इसी मिल की बनी चीनी की चाय पीऊँगा। 𝟏𝟎 बरस हो गए? क्या हुआ तेरा वादा?

जो प्रधानमंत्री अपने वादेनुसार प्रदेश में एक छोटी सी चीनी मिल नहीं खुलवा सकता हो?

जो प्रधानमंत्री विशेष राज्य के दर्जे से लेकर 𝟏𝟎 वर्षों में अपने बड़े-बड़े आसमानी वादों में से एक रत्ती भर भी वादा पूरा ना कर सका हो?

जो प्रधानमंत्री भरे मंच से अपने ही सहयोगी दल के मुख्यमंत्री द्वारा हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने पर भी 𝟏𝟎𝟎 बरस पुरानी एवं ऐतिहासिक पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा तक ना दे सके?

ऐसे प्रधानमंत्री रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे, इससे बिहार को क्या फायदा होगा?

बिहारी बुड़बक नहीं है। बिहार के लोग अच्छे से जानते है कि बिहार से 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 𝐌𝐏 लेकर बिहार की जगह सब कुछ गुजरात में ही किया और सब निवेश गुजरात ही ले गए जबकि लंबे समय से बिहार में 𝐍𝐃𝐀 सरकार है। फिर 𝟓 साल बाद चुनाव में बिहार घूमने आते है। 𝟑 चरण में बिहार ने सड़क पर ला ही दिया बाक़ी बचे 𝟒 चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा। ई बिहार है बिहार! #Bihar #india

इन इलाकों से गुजरेगा पीएम का काफिला

पीएम मोदी के रोड शो की शुरुआत भट्टाचार्य मोड़ से 6:30 बजे होगी। सबसे पहले वह कार से डाक बंगला आएंगे और कार से ही भट्टाचार्य मोड़ तक जाएंगे। इससे पहले रोड शो की शुरूआत डाक बंगला चौराहा से होने वाली थी। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 5:30 बजे पटना पहुंचेंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन और एसपीजी के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम में लगे हुए हैं। वहीं बीजेपी और पटना के प्रमुख संस्था पीएम के भव्य स्वागत की तैयारी में लगे हुए है। पीएम का रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर एसपी वर्मा रोड, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पीर मोहानी बुद्ध मूर्ति चौक, कदम कुआं, बारी पथ, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान उद्योग भवन तक जाएगा. इन पूरे रास्तों में पीएम को स्वागत करने की तैयारी की गई है।

रात में बेटी के कमरे से आ रही थी नहीं-नहीं की आवाज, मां-बाप पहुंचे तो नजारा देख उड़ गए होश, उसके बाद जो लिया फैसला तो हिल गई पुलिस