राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को पहली बार झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने उतरे और कोडरमा में एक जनसभा को संबोधित किया. कोडरमा से आरजेडी के उम्मीदवार और अपने बेहद करीबी सुभाष यादव के प्रचार के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

पुराने अंदाज में नजर आए लालू यादव

दरअसल, राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि ये दोनों (योगी आदित्यनाथ और हिमंत बिस्वा सरमा) हवा में उड़ जाएंगे. महागठबंधन का उम्मीदवार ही यहां जीतेगा. प्रधानमंत्री मोदी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, राजद की जीत होगी. वहीं, इस दौरान लालू यादव अपने पुराने अंदाज में नजर आए और पीएम मोदी को सीधे निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा को उखाड़ के फेंक देना है. हमारी पार्टी है, हमारा दल है, हमारी ताकत है, उसके सामने भाजपा क्या है. 

‘भाजपा को उखाड़ कर फेंक देना है’

आगे लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज देश और दुनिया भर में सब लोग इंडिया गठबंधन को याद करते हैं. नरेंद्र मोदी का नाम का कोई चीज नहीं है, क्या हैं ये नरेंद्र मोदी…फालतू है. इस बार के चुनाव में भाजपा को उखाड़ कर फेंक देना है. उन्होंने कहा कि हमारी ताकत के सामने भाजपा की कोई औकात नहीं है और इंडिया गठबंधन के लोग पूरे देश में एकजुट हैं.

‘बहादुर आदमी है सुभाष यादव’

वहीं, आरजेडी प्रमुख ने कहा कि आपका प्रत्याशी सुभाष यादव एक बहादुर आदमी है. काफी ठोंक कर आपके सामने भेजा है. आपसे प्रार्थना है कि एक-एक वोट आरजेडी को दीजिए. इसलिए आप सभी अपना एक-एक वोट सुभाष यादव के लालटेन छाप पर बटन दबा कर उन्हें विजयी बनाएं.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव के बिगड़े बोल- कहा- ‘कोरोना में प्रधानमंत्री के PA को दवा मैंने पहुंचाई’, ‘मेरे सामने उनकी …’

लालू के करीबी हैं सुभाष यादव

बता दें कि राजद ने कोडरमा से सुभाष यादव को टिकट दिया है. वह राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी माने जाते हैं. कुछ दिनों पहले ईडी ने सुभाष यादव को अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया था. व​ह बेऊर जेल में बंद थे. वहीं, झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.  

ये भी पढ़ें- Bihar By-Election 2024: आज शाम 5 बजे से उपचुनाव के प्रचार-प्रसार पर लग जाएगा रोक, 13 नवंबर को होगी वोटिंग