पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजने की मांग उठने लगी है। पटना स्थित राजद कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाकर लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग की गई है, जिससे सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

पोस्टर में अंबेडकर और भारत रत्न की तस्वीर

इस पोस्टर में एक ओर लालू प्रसाद यादव तो दूसरी ओर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाई गई है। बीच में भारत रत्न का प्रतीक चिह्न छापा गया है। यह पोस्टर राजद के सचिव रणजीत रजक की ओर से लगाया गया है।

लालू को बताया गया गरीबों का मसीहा

पोस्टर में लालू प्रसाद यादव को गरीबों का मसीहा और हमारे भगवान बताया गया है। साथ ही लिखा गया है कि सामाजिक न्याय के नेता और बिहार की आवाज, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।

लैंड फॉर जॉब मामले में बढ़ी मुश्किलें

इस मांग के बीच लालू यादव लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर कानूनी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में केस चलाने की अनुमति देते हुए लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों पर चार्ज फ्रेम किए हैं।

नीतीश को भारत रत्न की मांग से शुरू हुई बहस

इससे पहले जदयू के पूर्व सांसद केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की थी। हालांकि बाद में जदयू ने इसे केसी त्यागी की व्यक्तिगत राय बताते हुए पार्टी की आधिकारिक मांग से अलग कर दिया था।