कुंदन कुमार, पटना. Lalu Yadav attacks BJP CM Nitish: राजद प्रमुख लालू यादव आज सोमवार (11 नवंबर) को बेलागंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजद उम्मीदवार विश्वनाथ यादव के समर्थन में वोट मांगा. इस दौरान उनका वहीं, पुराना रंग दिखा, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. संबोधन के दौरान लालू यादव ने अपने अंदाज में बीजेपी और सीएम नीतीश पर खूब हमला बोला. लालू यादव ने कहा कि, बेलागंज में यादव और मुसलमानों ने फिरकापरस्त ताकतों को उखाड़ फेंका है.
बहुतों को सीएम-पीएम बनते देखा- लालू यादव
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि, ‘हम लोगों की ताकत को कोई भी माई का लाल नहीं तोड़ सकता है. हमने बहुत लोगों को देखा है. बहुत लोगों को पीएम और सीएम बनते देखा है. लालटेन पर बटन दबाकर भाजपा को उखाड़ फेंकना है.’
उन्होंने कहा कि, ‘नीतीश कुमार को भी देखा है. हमने अपनी बीमारी का परवाह नहीं किया. आज आप लोगों से मिलने चले आएं. अब समय आ गया है बिहार से जदयू और भाजपा को उखाड़ फेंकना है. इन लोगों को सात समुंदर पार फेंकना है. सभी लोग एकजुट रहिए और नौजवान उम्मीदवार को जिताइए, ताकि हमलोगों की ताकत बनी रहे.’
बेलागंज सीट पर रहा है राजद का दबदबा
बेलागंज की बात करें तो बेलागंज में करीब तीन दशक से राजद का कब्जा रहा है. राजद विधायक सुरेंद्र यादव के सांसद बनने के बाद बेलागंज सीट खाली हुई है, जिसके बाद हो रहे उपचुनाव के लिए राजद ने सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, एनडीए की ओर से यह सीट जदयू के खाते में हैं. जदयू ने इस सीट से मनोरमा देवी को उम्मीदवार बनाया हैं. जबकि, जनसुराज ने बेलागंज से खिलाफत हुसैन को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Political News: 19 और 20 नवंबर को लोजपा की होगी बड़ी बैठक, लिए जाएंगे कई अहम फैसले…
बेलागंज में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार
राज्य की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव की बात करे तो गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. वहीं, रामगढ़ से सबसे कम 5 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि तरारी विधानसभा में 10 उम्मीदवार और इमामगंज सीट पर 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, इनके अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं. बता दें कि 13 नवंबर को चुनाव होने के 10 दिन बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव का परिणाम सामने आएगा.
ये भी पढ़ें- Chhapra News: छपरा में टला बड़ा रेल हादसा, सैकड़ों यात्रियों की बची जान, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें