कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है. लालू यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारी पार्टी झारखंड में चुनाव जीतेगी. इसके साथ ही लालू यादव ने खुद भी झारखंड चुनाव में जाने की भी बात कही है. राज्य में अगले महीने 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है.

सीएम की चुप्पी पर उठाया सवाल

वहीं, जब मीडियाकर्मियों ने लालू यादव से बीजेपी नेताओं द्वारा भड़काऊ बयान दिए जाने कहा कि, ‘ये लोग (बीजेपी) हिंदू नहीं है…ये लोग पाखंडी है.’ साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘वे क्यों चुप हैं.’ बता दें कि गठबंधन के तहत राजद झारखंड में 6 देवघर, गोड्डा, कोडरमा, चतरा, विश्रामपुर व हुसैनाबाद सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

अररिया सांसद के बयान पर मचा था बवाल

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के दौरान अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह का दिया गया एक बयान (अररिया में रहना है तो हिन्दू बनना होगा) काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद तेजस्वी यादव समेत तमाम विपक्षी दल के नेताओं अररिया सांसद पर जमकर हमला बोलते हुए सीएम नीतीश को घेरने की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें- लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग, राजद कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

दो चरणों में होगा मतदान

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा. वहीं, दूसरा चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव का परिणाम सामने आएगा, जिसके बाद राज्य में नई सरकार का ऐलान होगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m