कुंदन कुमार, पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर प्रदेश में राजनीती गरमा गई है. पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर राजद के युवा नेताओं द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है, इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उन वादों को दिखाया है, जो उन्होंने अपने भाषणों के दौरान किया था. पोस्टर में राजद की ओर से कई सवाल भी पूछे गए हैं.आरजेडी के इस पोस्टर में लिखा है- क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा.

पोस्टर के जरिये राजद ने पूछे ये सवाल

1- महिलाओं की सुरक्षा गारंटी का वादा.
2- महंगाई कम कर दूंगा पेट्रोल डीजल सस्ता कर दूंगा.
3- 2022 तक किसानों की आई दोगुनी कर दूंगा.
4- 100 दिन में काला धन वापस लाऊंगा.
5- देश से आतंकवाद खत्म कर दूंगा.
6- देश की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन कर दूंगा.
7- हर खाते में 15 लाख रुपए डालूंगा.
8- 2022 तक 100 स्मार्ट सिटी बनाऊंगा.
9- डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत करूंगा.
10- 2022 तक गंगा को साफ कर दूंगा.
11- पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा दूंगा.
12- 2022 तक हर भारतीय को पक्का मकान दूंगा.
13- बौद्धिक कॉरिडोर का बिहार में निर्माण किसानों को एसपी लागू करूंगा.
14- 2 करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार का वादा.
15- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा.

वहीं, पीएम मोदी के दौरे पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, प्रधानमंत्री आज बिहार में है इसलिए आज बिहार में झूठ और जुमलों की बरसात होगी. चुनावी वर्ष है इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप से बिहार से होगा, लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, ना ये देंगे.

ये भी पढ़ें-  ‘लिट्टी चोखा, ठेकुआ, मखाना और लिची…सबकुछ याद आएगा’, PM मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- बिहारवासी अब जुमला…