Bihar News: बिहार में सियासी माहौल बदलने की संभावनाएं लगातार बनी हुई हैं, जैसे ही लगता है कि इन सभी खबरों और चर्चाओं में कोई दम नहीं है. ठीक उसी समय कोई न कोई ऐसा सियासी क्रम या बयानबाजी देखने को मिल जाता है, जिससे बिहार में सियासी बदलाव की खबरों को और हवा मिल जाती है. दरअसल नए साल पर दोस्ती का हाथ बढ़ाने के बाद अब लालू यादव ने अचानक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुला ली है.

18 जनवरी को होगी कार्यकारिणी की बैठक

लालू प्रसाद के निर्देश पर राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह बैठक आगामी 18 जनवरी को बुलाई गई है. इस बैठक में कार्यकारिणी से जुड़े सभी पदाधिकारियों को शामिल होने के लिए कहा गया है. बैठक में लालू के पिछले दिनों दिए गए बयान को लेकर चर्चा होने की बात कही जा रही है. वहीं, इस साल होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों को लेकर लालू यादव पदाधिकारियों संग चर्चा कर सकते हैं.

लालू यादव ने कही थी ये बात

बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने एक निजी चैनल से बात करते हुए नए साल के मौके पर यह पूछे जाने पर की क्या नीतीश कुमार आएंगे दोबारा आपके साथ तो आप रखेंगे? इस पर लालू ने कहा था कि, नीतीश भाई है उसके लिए दरवाजा खुला रहता है कोई दिक्कत नहीं आ जाएगा तो ले लेंगे, उसको माफ करते रहते हैं.

तेजस्वी ने कहा हमारे दरबाजे बंद

वहीं, जब तेजस्वी यादव से पूछा गया की क्या नीतीश कुमार दोबारा आएंगे तो आप उन्हें अपने साथ रखेंगे. लालू यादव ने उन्हें साथ रखने की बात कही है. इसपर तेजस्वी ने कहा था कि, आप लोग पूछते रहते हैं तो वो क्या बोलेंगे? आप लोगों के सवालों को ठंडा रखने के लिए उन्होंने ऐसा बोला है. मैं पहले ही साफ कर चुका हूं कि नीतीश के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं.

लालू प्रसाद के बयान के बाद बिहार में राजनीति गरमाई हुई है. तेजस्वी यादव को छोड़ पार्टी के सभी नेताओं ने लालू प्रसाद के बयान का समर्थन करते हुए नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने को लेकर अपना समर्थन दिया है. ऐसे में लालू यादव का कार्यकारिणी की बैठक बुलाना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि एक बार फिर से बिहार का सियासी समीकरण बिगड़ने वाला है.

ये भी पढ़ें- लालू तो बहाना….असल में BJP पर दबाव बना रहे हैं नीतीश कुमार, समझे पूरा सियासी समीकरण?