पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में बहुत कम अंतर से मिली हार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की अगुवाई वाली महागठबंधन को मिली हार के बाद अब स्पीकर के चुनाव में अपने प्रत्याशी को जीतने में येन-केन-प्रकारेण जीतने में लग गई है, जिसके लिए खुद लालू प्रसाद यादव ने गठबंधन के स्पीकर को जिताने के लिए भाजपा विधायक को किया गया फोन वायरल हो रहा है.

अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी बिहार की सियासत को चलाने की कोशिश कर रहे लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन के स्पीकर को जिताने के लिए भाजपा विधायक ललन पासवान को फोन किया. लेकिन जिस वक्त लालू यादव ने ललन को फोन किया उस वक्त वे पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निवास पर थे. और उन्होंने यह बात सुशील मोदी को बता दी.

सुशील मोदी ने लालू यादव और ललन यादव के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर डाल लिखा कि लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत. लालू प्रसाद यादव द्वारा एऩडीए के विधायक को बिहार विधानसभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रलोभन देते हुए.