Lalu Yadav On Railway Accidents: देश के पूर्व रेल मंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) ने भारतीय रेलवे (Indian Railways) को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) को घेरा है। लालू यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
लालू यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- 13 दिनों में 7 रेल दुर्घटनाएँ! नियमित होती रेल दुर्घटनाएँ बेहद चिंताजनक है। सरकार ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था के मूलभूत कदम भी नहीं उठा रही है।
लालू यादव ने आगे लिखा कि- भारतीय रेलवे इतनी असुरक्षित हो चुकी है कि ट्रेनों पर चढ़ने से पहले यात्री प्रार्थना करते हैं कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा ना हो। रेल के डिब्बे आज चलते फिरते ताबूत बनकर रह गए हैं। #TrainAccident आरजेडी प्रमुख ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें।
लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 बरसों में मोदी की NDA सरकार ने, रेल का किराया-भाड़ा बढ़ा दिया है। प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया है। स्टेशन बेच दिए, जनरल बोगियां घटा दी, बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ खत्म कर दिया, सेफ्टी-सिक्यॉरिटी घटाने पर रोज हादसे हो रहे हैं। फिर भी कहते है रेलवे घाटे में है, अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें।
रेल दुर्घटनाओं को लेकर हमला
इससे पहले भी भारतीय रेलवे को लेकर लालू यादव ने बीजेपी को घेरा है. आरजेडी प्रमुख ने 30 जुलाई को बीजेपी पर तीखा तंज करते हुए कहा था, 13 दिनों में 7 रेल दुर्घटनाएं. लगातार होती रेल दुर्घटनाएं बेहद चिंताजनक है. साथ ही उन्होंने कहा था, भारतीय रेलवे इतनी असुरक्षित हो चुकी है कि ट्रेनों पर चढ़ने से पहले यात्री प्रार्थना करते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें