कुंदन कुमार, पटना. आज बुधवार की दोपहर अचानक आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई थी. राबड़ी आवास पर लगातार डॉक्टर की टीम द्वारा उनका इलाज किया गया. दोपहर में ब्लड प्रेशर लो होने के बाद लालू यादव को जांच के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर देर शाम लालू यादव को दिल्ली एम्स में इलाज के लिए ले जाया गया है. लालू यादव के साथ राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्य भी दिल्ली रवाना हुए हैं.
कई दिनों से खराब चल रही थी तबीयत- तेजस्वी
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव के तबीयत को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, लालू जी की कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. लगातार हम लोग मॉनिटर कर रहे थे. पता चला कि ब्लड प्रेशर बहुत लो गया था. दिल्ली एम्स में ले जाने की तैयारी थी. अचानक से ब्लड प्रेशर कम हो गया था, जिसके कारण पारस अस्पताल लाया गया.
कलेजा वाले व्यक्ति हैं लालू यादव- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने बताया कि, लालू जी का ब्लड प्रेशर 88/ 44 हो गया था. डॉक्टर ने बताया कि, जब तक ब्लड प्रेशर स्टेबल नहीं होता तब तक ले जाना ठीक नहीं, तब हम लोग पर अस्पताल ले गए. उन्होंने कहा कि, अभी किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और हार्ट लेकर भी परेशानी है. 7 बजे लालू जी को दिल्ली ले जाया जाएगा. सब जानते है लालू कलेजा वाले व्यक्ति हैं. दिल्ली एम्स ले जाकर इलाज कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ‘ये लोग चारा और जमीन खाने में माहिर’, ललन सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, कहा- इन्हें जवाब देना जरूरी नहीं…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें