Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव 36 दिनों के लंबे इलाज के बाद शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. दिल्ली एम्स के कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में उनका इलाज चल रहा था. पटना पहुंचने पर उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने बताया कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत अब ठीक है और धीरे-धीरे वह बेहतर हो जायेंगे. 

परिवार के लोग थे मौजूद

दरअसल, 2 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने पर लालू यादव को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें तुरंत एम्स दिल्ली रेफर किया गया था. पटना एयरपोर्ट पर लालू को व्हीलचेयर पर लाया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती उनके साथ मौजूद थे. उनके समर्थकों ने “लालू यादव जिंदाबाद” के खूब नारे लगाए.

‘अब भारत चुप नहीं बैठेगा’

वहीं, ऑपरेशन सिंदूर पर पूछने पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमें हमारी सेना पर गर्व है, हमारी सेना ने जो साहस दिखाया, उस पर पूरे देश को गर्व है. जय हिंद! उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब सेना देना जानती है. वहीं राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने कहा कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा. मीसा भारती ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए भी लिखा है कि ऑपरेशन सिंदूर ने बता दिया है कि भारत अब केवल सहने वाला नहीं, जवाब देने वाला देश बन गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नहर के पास से बरामद हुआ महिला का शव, पति पर लगा हत्या का आरोप 

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें