
सोहराब आलम, मोतिहारी. राष्ट्रीय जनता दल विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी रैली का आयोजन करने की तैयारी में है. इसे लेकर राजद द्वारा 24 अप्रैल को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में पटना में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर तैयारी की जा रही हैं.
लालू के रैली को लेकर तैयारी में जुटे राजद नेता
लालू यादव की रैली को लेकर मोतिहारी में राजद के पंचायती प्रकोष्ठ के द्वारा महत्वपूर्ण बैठक की गई. इस बैठक में राजद के तमाम नेता मौजूद रहे. वही, राजद के नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने और 24 अप्रैल को पटना में होने वाली रैली में शामिल होने की अपील की.
राजद के पंचायती प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेंद्र विद्यार्थी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, संगठन में सभी लोगों का अपना-अपना योगदान है और सभी लोग पार्टी को मजबूत करने का काम करें. गुटबाजी से अलग होकर पार्टी कैसे मजबूत हो इस पर सभी लोगों को सोचने की जरूरत है. वही 24 अप्रैल को पटना में होने वाली रैली में तमाम पार्टी की कार्यकर्ता मजबूती के साथ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे.
वहीं, उन्होंने दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि, दोनों लोग दूसरा लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हैं इससे प्रतीत होता है कि लालू प्रसाद यादव से यह लोग कितना ईष्या करते हैं.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें