कुंदन कुमार/पटना. लालू यादव के छोटे साले सुभाष यादव ने राजद सुप्रीमो पर बड़ा ही आरोप लगाया है. सुभाष यादव ने कहा है कि, लालू राज में सीएम हाउस से ही किडनैपिंग का डीलिंग किया जाता था. उन्होंने कहा कि, उस समय में जो भी अपहरण होते थे. मुख्यमंत्री आवास से ही डीलिंग किए जाते थे. सुभाष यादव ने यहां तक कहा कि, बिहार में कहीं भी अपहरण होता था, तो सब कुछ मुख्यमंत्री आवास के लोगों को पता होता था.

‘राजद कार्यकर्ताओं पर लगाया बड़ा आरोप’

सुभाष यादव ने कहा कि, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल पूरी तरह से खत्म हो गई है. इस बार के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को 30 सीट भी नहीं आने वाला है. सुभाष यादव ने कहा कि, लालू और राबड़ी देवी हम दोनों भाइयों पर आरोप लगाते हैं कि उनके शासनकाल में हम लोगों ने गुंडाराज स्थापित किया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. हम लोग कहीं भी नहीं थे. परिवार के सदस्य होने के कारण जरूर हम लोग का आना-जाना था, लेकिन जो स्थिति बनी थी. वह राजद के कार्यकर्ताओं ने बना कर रखा था.

’30 सीट के अंदर सिमट जाएगी राजद’

उन्होंने कहा कि, अभी भी राष्ट्रीय जनता दल के अंदर ऐसे ऐसे लोग हैं, जो लालू यादव या तेजस्वी यादव का बड़ाई तो करते हैं लेकिन पार्टी के अंदर रहकर गलत काम करते हैं, जिसका प्रभाव राष्ट्रीय जनता दल पर हो रहा है. लालू यादव और तेजस्वी यादव सब कुछ जानते हुए भी उन्हें पार्टी के अंदर रखे हुए हैं. इसका मतलब साफ है कि वह नहीं चाहते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार में आगे बढ़े.

सुभाष यादव ने राजद प्रवक्ता शक्ति यादव पर भी आरोप लगाया और कहा कि, किस तरह से शक्ति यादव का शराब पीते हुए वीडियो वायरल है. लालू यादव ने भी देखा होगा. राबड़ी देवी ने भी देखी होगी, लेकिन पार्टी कोई कार्रवाई पर नहीं कर रही है. उन्होंने फिर से इस बात को दोहराया कि अगले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल 20 से 30 सीट के अंदर सिमट जाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘लालू यादव का रहना जरूरी नहीं’, राजद सुप्रीमो के दावे पर BJP नेताओं का करारा पलटवार, जानें किसने क्या कहा?