Bihar News:बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में एक फोटो को लेकर बवाल मचा हुआ है. लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे को 12 साल पुराने प्यार का कथित खुलासा करने के बाद पार्टी और परिवार से निकाल दिया है. लेकिन इन सब के बीच लालू यादव की बड़ी बहू और तेज प्रताप यादव की असली पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया के सामने आकर कई सनसनीखेज खुलासा किया है.
तेज प्रताप को मेरे साथ रहने नहीं दिया जाता था
ऐश्वर्या राय ने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में लालू यादव के परिवार पर कई आरोप लगाए है. ऐश्वर्या राय ने कहा कि तेज प्रताप को मेरे साथ रहने नहीं दिया जाता था. या तो इनकी मां इन्हें घर से भगा देती थीं या इनकी बहनें तेज प्रताप को भगा देती थीं. ऐश्वर्या राय ने कहा कि लालू परिवार में सब मिले हुए हैं. अपनी छवि को अच्छा दिखाने के लिए इन्होंने मेरी छवि को खराब दिखाया. उन्होंने कहा कि सारा खानदान एक साथ बैठता है और डैमेज कंट्रोल के लिए ड्रामा करते हैं. बस कहते हैं कि हम तुम्हारे साथ हैं. लेकिन साथ तेज प्रताप का ही देते हैं.
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए थे गंभीर आरोप
ऐश्वर्या राय ने कहा कि सब कुछ सबके सामने जाहिर है मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई. मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं कोई अलग नहीं हुए हैं. चुनाव है इसलिए वो ऐसा ड्रामा कर रहे हैं.
मेरे साथ उन्होंने ऐसा खिलवाड़ क्यों किया
ऐश्वर्या राय ने कहा- मुझे सारी जानकारी मीडिया के तरफ से मिल रही है. अनुष्का के बारे में मुझे पता ही नहीं था. उनसे पूछिए कि अब मेरा क्या होगा? कोर्ट में हम बात करेंगे. बेटे की गलतियों को छिपाने के लिए सब आरोप लड़की पर डाल दिया जाता है. इन्होंने मेरे लिया क्या किया. हम कोर्ट में लड़ ही रहे हैं, अब वो लोग बताएं मुझे. मेरे साथ उन्होंने ऐसा खिलवाड़ क्यों किया इसका जवाब लालू परिवार से पूछना चाहिए.
तेजस्वी बताएं मेरा क्या होगा?
तेज प्रताप की कथित पत्नी और गर्लफ्रेंड अनुष्का और सिन्हा नाम की लड़की पर ऐश्वर्या राय ने कहा कि ‘मुझे इन लड़कियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. तेजस्वी बताएं मेरा क्या होगा. मैं भी तो उनकी भाभी हूं. अभी हमारा तलाक भी नहीं हुआ है.
कौन हैं ऐश्वर्या राय?
तेजप्रताप यादव की पहली पत्नी ऐश्वर्या राय, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं. उनके पिता चंद्रिका राय भी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. ऐश्वर्या का पारिवारिक बैकग्राउंड न सिर्फ राजनीतिक है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका परिवार मजबूत रहा है. उनकी मां पटना के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं. ऐश्वर्या ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से इतिहास विषय में ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नोएडा की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से MBA किया.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप का कारनामा देख अपनी खामोशी भूल गए बिहारी बाबू, शत्रुध्न सिन्हा ने कहा- लालू परिवार के साथ मेरा….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें