रांची. सीबीआई की विशेष कोर्ट बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता लालू यादव को बहुचर्चित चारा घोटाले में कल सजा सुनाएगी. गौरतलब है कि इस बारे में कोर्ट को अपना फैसला 3 जनवरी को सुनाना था लेकिन इसे एक अधिवक्ता की मृत्यु हो जाने के कारण आज के लिए टाल दिया गया था. विशेष अदालत ने आज सिर्फ चार आरोपियों की सजा के मामले में सुनवाई की. लालू की सजा के बारे में कोर्ट अब कल फैसला सुनाएगी.

सीबीआई की विशेष अदालत ने 900 करोड़ रुपये के चारा घोटाले में 23 दिसंबर को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया था. उनके साथ इस मामले में 15 अन्य लोगों की भी संलिप्तता पाई गई थी. 20 साल पुराने इस मामले में आरोपी बनाए गए सात लोगों को आरोप मुक्त किया जा चुका है. जिनमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा भी शामिल हैं. लालू प्रसाद यादव इस वक्त झारखंड की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. आज सुबह करीब 11 बजे ही लालू प्रसाद यादव औऱ अन्य आरोपी सीबीआई की विशेष अदालत पहुंच गए. उनके साथ पार्टी के तमाम नेताओं के भी कोर्ट पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. राजद नेताओं का कहना है कि वो सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे और इसके लिए उन्होंने कानूनी सलाह मशविरा लेना शुरू कर दिया है. खास बात ये है कि इस मामले में 34 आरोपी थे जिनमें 11 की मामले की सुनवाई के दौरान मौत हो चुकी है जबकि एक सीबीआई का सरकारी गवाह बन गया था. लालू प्रसाद पर चारा घोटाले के तीन अन्य मामलों में भी मुकदमा चल रहा है.

सबकी नजरें सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा लालू को सजा की घोषणा पर टिकी हैं. जिसके बाद ही राजद और भाजपा आगे की रणनीति तय करेंगी.