Burning Lamborghini Car Video: मुंबई (Mumbai)की कोस्टल रोड पर चलती हुई 3 करोड़ की लग्जरी कार ‘लेम्बोर्गिनी’ आग के गोले में तब्दील हो गई। घटना बुधवार रात करीब 10:20 बजे हुई। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बर्निंग कार का वीडियो बिजनेस टाइकून और कार एंथुजियास्ट गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने अपने सोशल मीडिया (Social media) अकाउंट पर शेयर किया है।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक दमकल गाड़ी को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। लगभग 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। कार में सवार लोगों की सही संख्या और आग लगने के कारण की जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं है।
लग्जरी कार के जलने का वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि बिजनेस टाइकून और कार एंथुजियास्ट गौतम सिंघानिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। एक अन्य वीडियो में गुजरात के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली इस नारंगी रंग की कार के केबिन में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और एक व्यक्ति उन्हें बुझाने की कर रहा है।
गौतम सिंघानिया ने सुरक्षा और फीचर पर सवाल उठाए
इसके कैप्शन में गौतम ने लिखा है- ‘मैंने मुंबई के कोस्टल रोड पर आग की लपटों में घिरी एक लेम्बोर्गिनी देखी। इस तरह की घटनाएं लेम्बोर्गिनी की विश्वसनीयता और सुरक्षा मानकों के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा करती है। कीमत और रेप्यूटेशन के लिए, कोई समझौता न करने वाली क्वालिटी की अपेक्षा करता है—संभावित खतरों की नहीं.’ कुल मिलाकर गौतम में कार की सुरक्षा और फीचर पर सवाल उठाए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक