James Anderson: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बॉलर जेम्स एंडरसन एक बार फिर मैदान पर जलवा दिखाते नजर आएंगे. उन्हें लंकाशायर की टीम में चुना गया है.

James Anderson: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. 42 साल का दिग्गज गेंदबाज एक बार फिर मैदान पर उतरने वाला है. 700 से ज्यादा टेस्ट विकेट निकालने वाला यह बॉलर पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुआ था, अब वो घरेलू क्रिकेट में जलवा दिखाने के लिए मैदान पर लौट रहा है. खास बात ये है कि उसे टीम में भी जगह मिल चुकी है. हम बात कर रहे हैं इंग्लिश टीम के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन की, जिन्होंने 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में करियर का आखिरी टेस्ट खेला था. अब वो काउंटी क्रिकेट में जलवा दिखाने के लिए लौटे हैं.

42 साल के स्टार बॉलर जेम्स एंडरसन को डर्बीशायर के खिलाफ आगामी काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 मैच के लिए लंकाशायर टीम में जगह मिली है. यह मैच 16 मई को मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होना है. उनकी वापसी लंकाशायर के लिए गुड न्यूज है. उनके आने से ना सिर्फ टीम का मनोबल बढ़ेगा बल्कि मजबूती भी मिलेगी.

जिस लंकाशायर टीम में जेम्स एंडरसन लौटे हैं वो इस सीजन काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन दो टीम संघर्ष कर रही है. अब तक उसे एक भी जीत नहीं मिली है. यही वजह है कि वो अपने डिवीजन में सबसे निचले पायदान पर है. पिछले हफ्ते टीम के कप्तान कीटन जेनिंग्स ने कप्तान के पद से इस्तीफा भी दे दिया था. अब एंडरसन एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर टीम को गाइड भी करते दिख सकते हैं.

जेम्स एंडरसन पिंडली की चोट जूझ रहे थे, इसलिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद प्रतिस्पर्धी यानी घरेलू क्रिकेट से दूर थे. इसलिए वो काउंटी सीजन के शुरुआती 5 मैच नहीं खेल पाए. साल 2025 की शुरुआती में ही इस दिग्गज ने लंकाशर के साथ 1 साल का करार किया था.

कैसा रहा जेम्स एंडरसन का करियर?

अगर जेम्स एंडरसन के क्रिकेट करियर की बात करें तो वो टीम के दिग्गज बॉलर हैं. उन्होंने 188 टेस्ट में 704, 194 वनडे में 269 जबकि 19 टी20 मैचों में 18 विकेट निकाले हैं. 2007 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले इस दिग्गज ने 2024 तक खेला. अपने करियर में उनके नाम 991 विकेट निकाले. टेस्ट में वो 700 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं.

James Anderson का खास वर्ल्ड रिकॉर्ड

जेम्स एंडरसन के नाम एक विश्व रिकॉर्ड भी है. वो एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन ने लॉर्ड्स में 29 टेस्ट में एंडरसन ने 2.71 की इकॉनमी रेट से 123 विकेट चटकाए हैं. पूरे करियर के 188 टेस्ट में वो 32 बार चार विकेट, 32 बार पांच विकेट और तीन बार 10 विकेट ले चुके हैं.

लंकाशायर टीम

मार्कस हैरिस (कप्तान), जेम्स एंडरसन, टॉम बेली, जॉर्ज बाल्डरसन, जॉर्ज बेल, जोश बोहेनॉन, टॉम हार्टले, मैटी हर्स्ट, कीटन जेनिंग्स, माइकल जोन्स, एंडरसन फिलिप, ओली सटन, ल्यूक वेल्स, विल विलियम्स