Bihar Crime: बिहार के बक्सर में आज बुधवार की देर शाम बेखौफ अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मार दी. गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को शहर के स्टेशन रोड पर अंजाम दिया गया है.
युवक ने कारोबारी पर बरसाईं गोलियां
मृतक कारोबारी की पहचान ह्रदय कुमार के रूप में हुई है, जो मुसाफिरगंज का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम को वे अपनी बाइक से शहर जा रहे थे. इसी दौरान कमलदह पोखरा के पास अपनी बाइक खड़ी करते समय एक युवक मुंह पर मफलर बांधे हुए आया और ताबड़तोड़ दो गोलियां मारकर फरार हो गया. गोली लगने से हृदय सड़क पर गिर पड़े. आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कई जगह फंसे हुए थे कारोबारी के पैसे
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय हृदय अपनी बाइक से कमलदह पोखरे के कुछ दूर पहले रुके हुए थे. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक उनकी बाइक को ओवरटेक कर आगे निकले और कुछ दूर आगे जाकर बाइक को रोक दिया. फिर उसमें से एक युवक मुंह पर मफलर लपेटे हुए अपनी बाइक से उतर कर आया और हृदय को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ दो गोलियां मार दी.
घटना को अंजाम देकर दोनों बाइक सवार नगर थाने की तरफ भाग निकले. हृदय यादव कई वर्षों से जमीन कारोबार से जुड़े हुए थे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, जमीन की खरीद-बिक्री के दौरान उनके पैसे कई जगहों पर फंसे हुए थे. ऐसे में हत्या के पीछे जमीन कारोबार से जुड़ा कोई विवाद हो सकता है.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना को लेकर एसपी शुभम आर्य ने बताया कि, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान देते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- लालू के बाद तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को लेकर दिया विवादित बयान, बिहार में छिड़ सकती है नई जंग…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें