अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश के कटनी से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिस ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत में जिस जगह नए जनपद भवन का सीएम डॉ. मोहन यादव ने भूमिपूजन किया था, अचानक वह प्राइवेट हो गया। BJP- कांग्रेस ने इस मामले की शिकायत SDM से की है। वहीं अधिकारी ने उन्हें जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दरअसल, ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत में पुराना भवन होने के कारण अधिकारी-कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण बीते दो दशक से नए भवन की मांग कर रहे थे। सवा पांच करोड़ की लागत से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद बड़वारा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका भूमिपूजन किया था। दो महीने बाद भी भवन बनने का काम शुरू नहीं हुए तो जनप्रतिनिधियों ने मामले की जानकारी ली। जिस पर पता चला कि महात्मा गांधी खेल मैदान जिसे पूरा क्षेत्र लीज वाली सरकारी जमीन के नाम से जानता था, उस पर प्राइवेट जमीन होने की आपत्ति की गई है।
इसकी जानकारी मिलते ही भाजपा और कांग्रेस के लोग इकट्ठे होकर एसडीएम निधि गौतम से मिले और जमीन को सरकारी बताया। ग्रामीणों ने सवाल उठाए कि सरकारी भूमि कैसे निजी हो सकती है ? उन्होंने राजस्व अधिकारियों पर दस्तावेजों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए जांच करवाने की मांग की और उसी जगह नए जनपद भवन बनवाने की मांग की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से बताया कि क्षेत्र की सरकारी जमीन में धड़ल्ले से कब्जे हो रहे हैं। जंगल की जमीन में दूसरे जिलों के लोग पेड़ों को काटकर कब्जा करके खेती कर रहे हैं। इस पर जल्द से जल्द रोक लगनी चाहिए। एसडीएम निधि गौतम ने तहसीलदार से मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई करने की बात कही है।
तहसीलदार नितिन पटेल ने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम से शिकायत की है। पटवारी को मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुराने रिकॉर्ड में जमीन कौन से मद में दर्ज हैं, उसकी जानकारी लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



