कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सिसगांव अंतर्गत जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच लड़ाई हो गई। देखते ही देखते मामूली लड़ाई लात-घूंसे तक पहुंच गई। जिसके बाद परिवार के एक भाई ने अपने ही भाई सहित रिश्तेदारों पर जान से मारने की नियत से कार से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जहां घायल अवस्था में पड़े हुए लोगों को वहां मौजूद ग्रामीण अस्पताल तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। पूरा मामला ग्वालियर देहात के गिजोर्रा थाना अंतर्गत सिसगांव का है।
बताया जा रहा है कि परिवार में दादी की मौत हो जाने के बाद जमीन के बंटवारे और उस पर उनके नाम का चबूतरा बनवाने के लेकर यह विवाद शुरू हुआ था। फिलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस ने रणवीर, प्रीतम और अभिषेक राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।
दरअसल गांव के ही रहने वाले ज्ञानेंद्र राणा की दादी का निधन हो गया था। जहां त्रयोदशी कार्यक्रम में उनका चबूतरा बनवाने के नाम पर घर के ही लोगों के बीच पहले बहसबाजी शुरू हो गई। धीरे-धीरे हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान दोनों परिवारों के बीच पथराव भी होने लगे। इस दौरान ज्ञानेंद्र के भाई रणवीर प्रीतम और अभिषेक ने अपने ही परिवार के दो लोग और एक पड़ोसी को कार से कुचलने का प्रयास किया। घटना में गंभीर चोटें आई। वहीं पैर फ्रैक्चर हो गया।उन्हें तत्काल ग्वालियर के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इधर उधारी के पैसे को लेकर चले लाठी-डंडे और पत्थर
ग्वालियर शहर में भी उधारी के पैसे को लेकर चले लाठी-डंडे और पत्थर चलने का मामला सामने आया है। मामला थाटीपुर थाना क्षेत्र का है। यहां उधार रुपए को लेकर ग्राहक और दुकानदार में विवाद हो गया। उसके बाद ग्राहक अपने साथियों के साथ पहुंचा। ग्राहक ने जमकर दुकान में तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक