
अबोहर। अबोहर में बड़ी अजीब घटना सामने आई है, जिसमें जमीन का विवाद इतना बढ़ गया कि पिता अपने बेटे की जान का दुश्मन बन गया। स्थानीय पटेल नगर का यह मामला है। एक व्यक्ति ने अपने ही पिता पर उसे संपत्ति विवाद को लेकर लाईसेंसी पिस्टल से उसे जान से मारने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि पिता ने उनके और इसकी बेटी के साथ भी गन्दा व्यवहार किया और जान से मारने की कोशिश की।
पुलिस को दिए बयानों में जतिन्द्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह ने बताया कि उसकी माता की मौत हो चुकी है, जबकि उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली है। उसने बताया कि वह और उसका पिता एक ही मकान में अलग-अलग पोर्शन में रहते हैं। वह ऊपर में रहता है और उसका पिता नीचे रहता है। उसके पिता के पास 8 एकड़ जमीन है जोकि वह ठेके पर देता है और उसकी कमाई में से उसे इसमें से एक रुपया भी नहीं देता। इस बात को लेकर ही विवाद हुआ जो बढ़ गया। पिता से जब बेटा बात करके वापस अपने को घर ऊपर आया तो वह अपने लाइसेंसी पिस्टल से उसे पर फायरिंग कर दी जिसमें वह खुद को बाल बाल बचा लिया।

पुलिस ने इस मामले में जतिन्द्र सिंह के बयानों पर कुलवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जतिन्द्र सिंह ने कहा कि उसके पिता के पास पिस्टल है, जिससे उसकी जान को खतरा है। भविष्य में अगर उसे या उसकी पत्नी को कुछ होता है तो उसका पिता ही जिम्मेवार होगा। उसने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
- Bihar News: आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7,166 करोड़ की लागत से जलापूर्ति योजना एवं भवन संरचनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास
- UP Weather : वाराणसी में मौसम ने बढ़ाई टेंशन, 39 डिग्री के पार पहुंचा पारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
- Bihar Weather: बिहार में गरज के साथ होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत
- सीएम डॉ मोहन ने मंत्री-विधायकों संग देखी ‘छावा’: कहा- राष्ट्र प्रेम, साहस और गौरवशाली इतिहास से परिचित करवाने वाली फिल्मों को देंगे प्रोत्साहन
- UP IPS Transfer : उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 12 IPS अफसरों का ट्रांसफर, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…