अबोहर। अबोहर में बड़ी अजीब घटना सामने आई है, जिसमें जमीन का विवाद इतना बढ़ गया कि पिता अपने बेटे की जान का दुश्मन बन गया। स्थानीय पटेल नगर का यह मामला है। एक व्यक्ति ने अपने ही पिता पर उसे संपत्ति विवाद को लेकर लाईसेंसी पिस्टल से उसे जान से मारने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि पिता ने उनके और इसकी बेटी के साथ भी गन्दा व्यवहार किया और जान से मारने की कोशिश की।
पुलिस को दिए बयानों में जतिन्द्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह ने बताया कि उसकी माता की मौत हो चुकी है, जबकि उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली है। उसने बताया कि वह और उसका पिता एक ही मकान में अलग-अलग पोर्शन में रहते हैं। वह ऊपर में रहता है और उसका पिता नीचे रहता है। उसके पिता के पास 8 एकड़ जमीन है जोकि वह ठेके पर देता है और उसकी कमाई में से उसे इसमें से एक रुपया भी नहीं देता। इस बात को लेकर ही विवाद हुआ जो बढ़ गया। पिता से जब बेटा बात करके वापस अपने को घर ऊपर आया तो वह अपने लाइसेंसी पिस्टल से उसे पर फायरिंग कर दी जिसमें वह खुद को बाल बाल बचा लिया।

पुलिस ने इस मामले में जतिन्द्र सिंह के बयानों पर कुलवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जतिन्द्र सिंह ने कहा कि उसके पिता के पास पिस्टल है, जिससे उसकी जान को खतरा है। भविष्य में अगर उसे या उसकी पत्नी को कुछ होता है तो उसका पिता ही जिम्मेवार होगा। उसने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
- CG News : राज्योत्सव पर कटघोरा को जिला बनाने की मांग, SDM को सौंपा गया ज्ञापन
- बड़हरा में टिकट को लेकर फूटा सियासी बम, पूर्व विधायक का RJD से इस्तीफा, 3 करोड़ की डील का आरोप, तेजस्वी को दिया “श्राप”
- Rajasthan News: बिहार में बीजेपी स्टार प्रचारकों में राजस्थान के किसी नेता मंत्री को नहीं मिली जगह
- Happy Birthday Anil Kumble: PAK कभी नहीं भूल पाता कुंबले का दिया हुआ ये दर्द, ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जो कभी टूट नहीं सकता, पढ़ें जन्मदिन विशेष
- भोपाल ड्रग्स तस्करी और यौन शोषण मामलाः यासीन मछली समेत 2 को मिली जमानत, इधर सोहेल और शारिक मछली से क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ