Land-For-Jobs Case Update: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचने के एक दिन बाद मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने नौकरी के बदले जमीन मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव से पूछताछ शुरू की. पूछताछ उनकी बेटी मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थित आवास पर हो रही है. मीसा भारती राज्यसभा सदस्य हैं. लालू यादव के परिवार ने कहा कि वे जांच में सहयोग करेंगे.
इस बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, ‘पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है. अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी. पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है. यह सब याद रखा जाएगा. समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है. यह याद रखना होगा.’
उन्होंने लिखा, ‘पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे. अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है.’
क्या है पूरा मामला ?
यह मामला 2004 और 2009 के बीच रेल मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान रेलवे में लालू प्रसाद की कथित ‘ग्रुप-डी’ की नौकरी से संबंधित है, या तो अपने परिवार को जमीन उपहार में देकर या जमीन बेचकर.
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर स्थित रेलवे के विभिन्न जोन में 2004-2009 के दौरान कुछ लोगों को ग्रुप-डी के पदों पर नियुक्त किया गया था.
इसके बदले में उन लोगों या उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी जमीन प्रसाद और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के नाम दे दी. बाद में इस कंपनी का स्वामित्व प्रसाद के परिवार वालों ने ले लिया.
- JDU को बड़ा झटका, 3 बार के विधायक रहे डॉ. प्रमोद सिंह का हार्ट अटैक से निधन, पार्टी में शोक की लहर
- थाने में विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति पर जीतू पटवारी का हमला, कहा- जनता से उगाही कर बनती है लाल डायरी, इन मुद्दों पर सरकार से पूछे तीखे सवाल
- राजधानी में डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा: पहले मां फिर बेटी को उतारा मौत के घाट, फिर बेटी के शव के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी ऑटो चालक महिला सहयोगी के साथ हुआ गिरफ्तार…
- …स तीर्थराजो जयति प्रयागः… CM योगी समेत पूरे मंत्रिमंडल ने लगाई संगम में डुबकी, देखिए Video
- HEM2.0 पोर्टल में कई तकनीकी खामी, प्रदेश के डॉक्टर्स और अस्पताल प्रबंधन परेशान
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक