
रायपुर. राजधानी के नरदहा से जमीन फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. जिसमें एक ही व्यक्ति ने दो अलग-अलग आईडी के जरिए जमीन का सौदा कर लिया, फिर उसी जमीन का दान पत्र अपने बेटे के नाम भी कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहली आईडी से जमीन का सौदा किया फिर दूसरी आईडी से उसी जमीन को अपने बेटे के नाम दान कर दिया. पूरा मामला गोलबाजार थाने का है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कृष्ण कुमार तिवारी ने आशीष तिवारी से जमीन बेचने का सौदाकर उसी जमीन का अपने बेटे के नाम दान पत्र बना दिया. आरोपी ने दोनों काम के लिए अपने अलग-अलग पहचान पत्र का इस्तेमाल किया. जहां जमीन सौदे के लिए उसने कृष्ण कुमार तिवारी का नाम उपयोग किया, वहीं बैंक खाता मनहरण लाल तिवारी के नाम से था. मजे की बात ये है कि पटवारी और तहसीलदार ने भी इस फर्जीवाड़े पर ध्यान नहीं दिया कि पंजीयन में कुछ और नाम है, और बैंक खाता किसी और के नाम का है.

इस मामले में पुलिस ने कृष्ण कुमार तिवारी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.
इसे भी पढ़ें :
- BRS विधायकों की आयोग्यता का मामला: कांग्रेस में शामिल हुए 7 विधायकों के मामले में SC का तेलंगाना सरकार को नोटिस, 25 को होगी सुनवाई
- राजकीय स्तर पर मनाया जाएगा भगोरिया उत्सव: सीएम डॉ. मोहन का ऐलान, मुख्यमंत्री आवास आने वाले कलाकारों को मिलेंगे 5-5 हजार रुपए
- विकसित भारत-विकसित उत्तराखण्ड : CM धामी ने मेगा प्रदर्शनी का किया शुभारंभ, कहा- BJP सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से लाया बाहर
- CGST और DRI की टीम ने निको इंडस्ट्रीज में नष्ट किया 1356 किलो गांजा
- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की फिर बढ़ सकती है मुश्किलें: सुप्रीम कोर्ट में क्रिमिनल एसएलपी दाखिल, सोनिया भारद्वाज सुसाइड केस से जुड़ा है मामला