प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले में इन दिनों भूमाफियाओं का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। ताजा मामला घोटिया क्षेत्र का है, जहां शातिर भूमाफियाओं ने गरीब और अनपढ़ महिलाओं को निशाना बनाकर बड़ा जमीन घोटाला कर दिया। करीब 2 एकड़ से अधिक जमीन दिव्यांग महिला समेत कुल 6 महिलाओं के नाम दर्ज है। आरोप है कि पैसों की जरूरत पड़ने पर महिलाओं के पतियों ने भूमाफिया से महज 5.25 डिसमिल जमीन बेचने का सौदा 2 लाख 40 हजार रुपये प्रति डिसमिल के हिसाब से किया था।


इसी सौदे के बाद से धोखाधड़ी का खेल शुरू हुआ। पीड़ितों का कहना है कि भूमाफिया ने चालाकी से 5.25 डिसमिल की जगह पूरे 43 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री करा ली। अनपढ़ता और भरोसे का फायदा उठाते हुए महिलाओं और उनके पतियों से कागजातों पर हस्ताक्षर करवा लिए गए और गरीब परिवारों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया गया।
अब दिव्यांग महिला समेत सभी पीड़ित कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं और फर्जी रजिस्ट्री को निरस्त कराने की गुहार लगा रहे हैं। वहीं सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर ठग भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। पीड़ितों का कहना है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो उनका परिवार सड़क पर आ जाएगा। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर जमीन घोटाले पर कब और कैसे शिकंजा कसता है।
पीड़िताओं की शिकायत पर हो रही जांच
मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने कहा है कि घोटिया की महिलाओं ने लिखित में शिकायत की है। जिस व्यक्ति को जमीन बेची गई है, उसने जान से मारने की धमकी दी है और उनके बच्चों से मारपीट करने की भी धमकी दी है। जमीन से जुड़े इस मामले में पंजीयन कार्यालय, तहसील कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय में भी शिकायत की गई है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


