लखनऊ. राजधानी लखनऊ के बीकेटी तहसील के रसूलपुर सादात गांव में करोड़ों रुपये की सरकारी तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. जहां राजस्व के अभिलेखों में दर्ज तालाबों पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. इसे लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता ने लखनऊ जिलाधिकारी को शिकायत की थी. लेकिन इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि कई बार इस मामले की शिकायत की गई है. लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते. प्रापर्टी डीलरों को तहसील और नगर निगम के लेखपालों का संरक्षण मिला हुआ है. चार लोगों पर जुर्माना कर लेखपाल ने अपना पल्ला झाड़ लिया. शिकायतकर्ता को भनक भी नहीं लागी कि इस मामले में क्या कर्रवाई हुई है. जब पता चला तो शिकायतकर्ता ने फिर से अपर जिलाधिकारी से तालाबों को सुरक्षित करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें : शिक्षक को भुगतान नहीं करना पड़ा महंगा, कोर्ट ने DIOS कार्यालय की कुर्की का दिया आदेश

फिलहाल इस मामले में बड़ा सवाल ये है कि क्या प्रॉपर्टी डीलरों पर कार्रवाई होगी या फिर क्षेत्रीय लेखपाल सरकार की मंशा को ठेंगा दिखाते रहेंगे.