सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राजधानी में भू-माफ़ियाओं का हौसला बुलंद हो गया है. प्रशासन भी इन भू-माफियाओं के सामने नतमस्तक है. गृह निर्माण मंडल की ज़मीन पर एक शख्स ने क़ब्ज़ा कर लिया है. उसमें वह बाउंड्रीवाल बना रहा है. बाउंड्रीवाल बनने से सीवर लाइन, पाइप लाइन, विद्युत सुविधा प्रभावित होगी. यह मामला सामान्य आवासीय कॉलोनी सड्डू का है. जब मामले की शिकायत की गई, तो छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने जमीन खाली कराने के लिए नोटिस जारी की. नोटिस जारी किये 5 दिन हो गए. लेकिन इसमें कोई जवाब नहीं आया है. अब गृह निर्माण मंडल के सहायक अभियंता ने तहसीलदार रायपुर, थाना प्रभारी विधानसभा को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.
गृह निर्माण मंडल के पत्र के मुताबिक़, सामान्य आवास कॉलोनी सड्डू के लिए भूमि खसरा नंबर 227 रकबा 22.34 एकड़ को छत्तीसगढ़ शासन ज़िलाधीश रायपुर के द्वारा आवासी प्रयोजन के लिए भूमि प्रदान की गई है. इस भूमि का आधिपत्य राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा सीमांकन प्रदान किया गया है. आबंटित भूमि पर भवन निर्माण कर आबंटनधारियों को आधिपत्य दिया जा चुका है और कॉलोनी में निवासरत है. गृह निर्माण मंडल की भूमि पर तो नरेंद्र कुमार ने बाउंड्रीवॉल कर क़ब्ज़ा किया जा रहा है.
साथ ही बताया कि जिस भूमि पर नरेंद्र कुमार पारख ने क़ब्ज़ा किया है. उस ज़मीन पर आवासीय कॉलोनी का सीवर लाइन, वॉटर सप्लाई पाइपलाइन, विद्युत कनेक्शन किया जा चुका है. नरेंद्र कुमार पारख को अनेक बार मना करने के बावजूद भी बाउंड्रीबाल बनाया जा रहा है. जिसके कारण वॉटर सप्लाई पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गया है. सीवर जाम हो गया है, जैसे अन्य कठिनाइयों का सामना कॉलोनीवासियों को करना पड़ रहा है. जिसकी शिकायत कॉलोनी वासियों ने गृह निर्माण मंडल के कार्यालय में ही किया है. इसीलिए क़ब्ज़े को हटाने के लिए कॉलोनी वासियों को समस्याओं का समाधान के लिए तहसीलदार रायपुर और विधानसभा थाना प्रभारी को भी पत्र लिखा गया है.