विकास कुमार, सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा वार्ड नंबर 6 में रंगदारी नहीं देने पर दो लोगों के साथ मारपीट और फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना में गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान शंकर साह और पिंटू साह के रूप में हुई है।
BPSC शिक्षक पर हमले का आरोप
पीड़ितों और उनके परिजनों के अनुसार, वे अपने निजी जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य करा रहे थे। इसी दौरान एक BPSC शिक्षक बिपिन यादव अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और जमीन पर कार्य करा रहे लोगों से रंगदारी की मांग करने लगा। जब इसका विरोध किया गया, तो आरोपितों ने शंकर साह और पिंटू साह के साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
परिजनों का दावा है कि इसी दौरान शिक्षक बिपिन यादव ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड फायरिंग भी की। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण में गहराया जल संकट, सावन में भी बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीण, प्यास बुझाने के लिए करना पड़ रहा संघर्ष
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें