Purnia News: बिहार और बिहार के लोग अपने कारनामों को लेकर खूब सुर्खियों में बने रहते हैं. हालांकी भू-माफिया भी इसमें बिल्कुल पीछे नहीं है. पूर्णिया में भू-माफियाओं ने एक ऐसा कारनामा किया है, जिसे जानकर आपका भी सिर चकरा जाएगा. दरअसल भू-माफियाओं ने रहमतनगर में कारी कोसी नदी पर अपना प्राइवेट पुल बनवा दिया.

हैरानी वाली बात यह है कि इस पुल के बनाये जाने की भनक नगर निगम को भी नहीं लगी. हालांकी पुल का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है. इस बीच निजी पुल बनाए जाने का खबर और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानें प्राइवेट पुल बनाने के पीछे की वजह

भू-माफियाओं द्वारा बनाए जा रहे इस प्राइवेट पुल के पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल ये लोग निजी पुल इसलिए बनवा रहे हैं, ताकि इसके आस-पास के जमीन का भाव बढ़ सके और जमीन की मौजूदा कीमतों में कई गुना इजाफा हो सके.

वहां के स्थानीय लोगों की मानें तो जमीन माफियाओं ने इन जमीनों को बहुत सस्ते दाम में खरीदा और पुल का निर्माण कराया. उनकी योजना थी कि पुल बनवाकर लोगों में यह बात पहुंचे की सरकार इस इलाके में किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करेगी. इससे सस्ते दाम में खरीदी गई जमीन की कीमत बढ़ जाएगी और वो कई गुना मुनाफा कमा लेंगे.

विरोध के बाद लौटना पड़ा

हालांकि जब कोसी नदी पर बनाए जा रहे निजी पुल की खबरें प्रकाशित होने लगी तो प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले पर नगर कमिश्नर का कहना है कि, नदी पर पुल बनाये जाने की कोई योजना नगर निगम के पास नहीं है. इस बारे में जानकारी हासिल करने के बाद कार्रवाई होगी. इसके बाद जब जेसीबी पुल को तोड़ने पहुंची तो लोगों ने विरोध किया और नगर निगम की टीम को बिना तोड़े ही वापस लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें- अशोक राजपथ को जल्द मिलेगी ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति, इस महीने से शुरू होगा पटना का पहला डबल-डेकर फ्लाईओवर