अतीश दीपंकर, भागलपुर. बिहार के भागलपुर भू माफिया काफी सक्रिय है। जिले में भू माफियाओं द्वारा शराब पिलाकर बंदूक की नोक पर लाखों की जमीन को लिखवाने का मामला सामने आया है। होश में आने पर जमीन मालिक ने अपनी आपबीती बताई।

अपहरण कर फिल्मी स्टाइल में जमीन की रजिस्टरी

दरअसल जिले में भू माफियाओं का वर्चस्व दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जमीन डराने-धमकाने के बाद भी अगर कोई अपना जमीन उनके नाम करता है तो वो दूसरा रास्ता अपनाते हैं। भू-माफिया पहले प्यार से जमीन मालिक को अपने पास बुलाते है, फिर उन्हें शराब पीलाते है। उससे भी मन नहीं भरता तो नशीला पर्दाथ खिलाकर उसे मध्य होश कर देते हैं। फिर फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर रजिस्टरी आफिस ले जाकर उनसे जमीन को अपने नाम लिखवा ले रहे हैं।

सूचना के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

ताजा मामला भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत में जहां भू माफियाओं ने अमित झा को शराब पिलाकर फिर बंदूक की नोक पर जबरन लाखों की जमीन को अपने नाम लिखवा लिया। जैसे उनके घर वालो को इसकी खबर मिली तुरंत इसकी सूचना रजिस्टार समेत तमाम पुलिस अधिकारियों को दी गई है। हालांकि अभी तक जमीन की रजिस्ट्री रद्द नही की गई है और ना ही भू माफियाओं पर कोई कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- पेश है बिहार के डॉक्टरों का एक और कारनामा, जिंदा बच्चे का जारी कर दिया डेथ सर्टिफिकेट, जानें किस तरह बची मासूम की जान?