कुंदन कुमार/पटना: बिहार में लगातार जमीन सर्वे का काम चल रहा है. लोग अपना सेल्फ डिक्लेरेशन भी दे रहे हैं. यह कार्य राज्य में जोर-शोर से चल रहा है. पहले सरकार ने मार्च 2026 तक जमीन सर्वे का लक्ष्य रखा था. लोगों को अपने कागजात जमा करने के लिए कहा था, अब सरकार ने जमीन सर्वे का समय 1 साल और बढ़ा दिया है और अब लोग जुलाई 2026 तक जमीन सर्वे से जुड़े हुए कागजात को ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर सकते हैं.
‘लोगों के सहूलियत के लिए सरकार ने बढ़ाया समय’
विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने कहा कि लोगों के सहूलियत के लिए सरकार ने समय बढ़ाया है. हम चाहते हैं कि लोग जल्द से जल्द अपने जमीन संबंधी जो कागजात हैं, जो दाखिल खारिज करवाने हैं, वह करवा ले. उन्होंने कहा कि विभाग के पास जमीन सर्वे के लिए सरकारी अधीन की संख्या अब बढ़ गई है, अब सरकार को किसी भी तरह के जमीन सर्वे करने में कोई दिक्कत नहीं होगा. जल्द से जल्द लोगों का जमीन का कागज अद्यतन हो जाए, इसका प्रयास हम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार वालों का अब होगा ठंड से सामना, पटना का पारा गिरा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें