मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने 45 दिन चौराहे पर भीख मांगकर ढाई लाख रुपये कमाए और एक लाख रुपये उसने अपने सास-ससुर को भेज दिए. महिला का नाम इंदिरा है और वो राजस्थान के बारां की रहने वाली है. जब पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो उसे पकड़ लिया.
पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसके पास एक जमीन, एक दो मंजिला घर, एक बाइक और 20 हजार रुपये का एक स्मार्टफोन है. उसने अपनी 8 साल की बेटी समेत 3 नाबालिग बच्चों को भी भीख मांगने के काम में धकेल दिया है. लखपति भिखारी महिला के खिलाफ अब जेजे एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज होगा. बाल सुधार गृह में उसकी बेटी ने बयान दिया कि मां भीख मंगवाती थी.
महिला ने पूछताछ में किए सनसनीखेज खुलासे
जब महिला से पूछताछ की गई तो उसने ऐसे खुलासे किए कि पुलिस भी सुनकर दंग रह गई. इससे ये भी पता चला कि इंदौर में किस तरह से भिक्षावृत्ति का व्यापार फल-फूल रहा है. महिला के पास से 7 दिन की कमाई 19 हजार रुपये से ज्यादा निकली. पुलिस ने महिला के बच्चों को CWC के सुपुर्द कर दिया है, वहीं महिला को जेल भेजा जा चुका है.
वह अपनी कमाई का पैसा अपने पास रखती थी. पति की कमाई पति के पास तो बच्चों की कमाई बच्चों के पास रहती थी. इंदिरा पर कार्रवाई की खबर लगते ही पति अमरलाल दो बेटों के साथ राजस्थान भाग गया है. बाणगंगा थाने के सब इंस्पेक्टर ईश्वरचंद राठौड़ ने बताया कि इंदिरा बाई को CRPC की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. उसे ACP की अदालत में पेश किया गया और वहीं से न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक