Chandrayaan-3 Mission : चांद के दक्षिणी ध्रुव से लैंडर विक्रम ने इसरो को रोवर प्रज्ञान का एक मजेदार वीडियो भेजा है. इस वीडियो में रोवर सेफ रूट की तलाश में घूमता नजर आ रहा. इसरो ने यह वीडियो ट्वीट पर शेयर करते हुए कहा, ‘सुरक्षित रास्ते की तरफ रोटेशन लेते हुए रोवर प्रज्ञान का वीडियो लैंडर विक्रम ने रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में ऐसा लग रहा है कि एक बच्चा चंदामामा के आंगन में खेल रहा है और उसकी मां प्यार से उसको खेलते हुए देख रही है. 

इससे पहले मंगलवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि रोवर प्रज्ञान पर लगे एक उपकरण ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास गंधक होने की पुष्टि की है. इसरो ने यह भी कि कहा कि एल्युमीनियम, कैल्शियम, लौह, क्रोमियम, टाइटेनियम, मैंगनीज, सिलिकॉन और ऑक्सीजन का भी पता लगाया है.

इसरो ने बताया, ‘चंद्रमा की सतह पर रोवर के जरिए वैज्ञानिक प्रयोग जारी है. रोवर पर लगे लेजर संचालित ब्रेकडाउन स्पेक्ट्रोस्कोप (एलआईबीएस) उपकरण ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास सतह में गंधक होने की स्पष्ट रूप से पुष्टि की है. उम्मीद के मुताबिक एल्युमीनियम, कैल्शियम, लौह, क्रोमियम, टाइटेनियम, मैंगनीज, सिलिकॉन और ऑक्सीजन का भी पता चला है. हाइड्रोजन की तलाश जारी है.’