शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी रायपुर डीडी नगर थाना परिसर के अंदर ब्लेड से हमला करने का मामला सामने आया है. मकान मालिक ने किराएदार पर ब्लेड से हमला किया है. थाने के अंदर ब्लेडबाजी होने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही आला अफसर घटना स्थल पहुंच गए. घायल को एम्स इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

दरअसल, पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां थाने के अंदर ही मकान मालिक ने अपने किराएदार पर सर्जिकल ब्लेड से वार कर दिया. पुलिस के मुताबिक मकान मालिक और किराएदार एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर कराने आए थे. दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात पर विवाद होते रहता था. जिससे दोनों शुक्रवार दोपहर एक दूसरे के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने पहुंचे थे. थाने में भी दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई. बहसबाजी इतनी बढ़ी कि मकान मालिक ने अपने पास रखे ब्लेड से हमला कर किराएदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

आयुर्वेद डॉक्टर है आरोपी

इस मामले को लेकर सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि, किराएदार और मकान मालिक का आपसी विवाद है. दोनों थाने पहुंचे हुए थे. इसी बीच दोनों का फिर विवाद हुआ. उसके बाद आरोपी मायाराम ठाकरे ने सर्जिकल ब्लेड से किराएदार के गले पर वार कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी खुद को आयुर्वेद का डॉक्टर बता रहा है.