गाजियाबाद. कई बार बदनामी के डर से रेप पीड़िता और उसके घरवाले खुलकर सामने नहीं आ पाते हैं. ऐसे में गवाही और सबूत के अभाव से अपराधी बच निकलता है. मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट में मां-बाप अपने बयान से पलट गए, लेकिन मासूम पीड़िता के बयान पर अदालत ने दरिंदे को 20 साल की कठोर सजा सुनाई है.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में साल 2022 में दो साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत के मामले में पीड़िता के माता-पिता कोर्ट में अपने बयान से पलट गए. पीड़िता के मां-बाप ने अपनी बच्ची के साथ रेप की बात से इंकार कर दिया. मगर इससे पहले अब 4 साल की हो चुकी बच्ची के बयान फाइल पर आलरेडी दर्ज थे.
इसे भी पढ़ें – अंधविश्वासी बाप ने ये क्या किया : बीमार बेटी को झाड़-फूंक कराने ले गया पिता, तांत्रिक ने कमरे में ले जाकर किया रेप
20 साल की कठोर सजा
बयान में मासूम बच्ची ने कहा था कि अंकल ने उसके साथ बहुत बुरा काम किया था. कोर्ट ने पीड़िता के बयान को ही काफी माना और मकान मालिक ज्ञानेंद्र को 20 साल की कठोर सजा सुनाई. साथ ही 20 हजार का जुर्माना भी लगाया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक