हरिद्वार. भीमगौड़ा के पास डाट काली मंदिर पहाड़ी में भूस्खलन हो गया है. जिसका मलबा रेलवे ट्रैक पर गिरने से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. लोहे की जालियों को तोड़ते हुए बड़े बड़े पत्थर रेलवे ट्रैक पर जमा हो गए हैं. ये हादसा सुबह करीब 8 बजे का बताया जा रहा है.

यहां पर हुए भूस्खलन के बाद से हरिद्वार-देहरादून और हरिद्वार-ऋषिकेश रेल मार्ग ठप हो गया है. राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. ट्रैक से मलबा हटाने का काम जारी है. इधर रेल मार्ग बाधित होने से यात्रियों को स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें : आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करने पहुंची केंद्र की टीम, आज इन जनपदों का करेंगे भ्रमण

बता दें कि इसी पहाड़ी से पिछले दिनों भी मलबा गिरा था. तब भी कई घंटों की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को खोला गया था. सोमवार की सुबह एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर मलबा आने से ट्रैक बाधित हो गया, जिसको खोलने के लिए रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.