शिमला. हिमाचल प्रदेश में कुदरत एक बार फिर कहर बनकर टूट पड़ा है. हिमाचल की राजधानी शिमला के कृष्ण नगर इलाके में धरती खिंसक (भूस्खलन) गई है. 5 से अधिक मकान भूस्खलन की चपेट में आए हैं. कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि, शिमला में हुई इस घटना के दौरान लाल पानी इलाके में बनी स्लॉटर हाउस की इमारत भी एकाएक धराशाई हो गई. साथ ही 5 से अधिक मकान और कई गाड़ियां भी भूस्खलन की चपेट में आई हैं. स्लॉटर हाउस की बिल्डिंग गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका है. बिल्डिंग पर पेड़ गिरने के बाद भवन धराशाई हो गया.

वहीं भूस्खलन की जानकारी मिलते ही प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया है. घटना की पुष्टि शिमला के एसपी ने की है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें