उत्तराखंड में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में आए दिन भूस्खलन के मामले सामने आ रहे है. सोमवार को भी मसूरी की बाराह कैंची की मलिन बस्ती में भूस्खलन हुआ. जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद इलाके लोग काफी डर हुए हैं.
राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. मसूरी में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश हो रही है. नतीजन सड़कों पर मलबा, गिरे हुए पेड़ और जगह-जगह भूस्खलन से लोग सहमे हुए हैं.मलिन बस्ती में एक मकान का पुश्ता पूरी तरह ढह गया, जिससे उसका ढांचा असुरक्षित हो गया है.
इसे भी पढ़ें : चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान : 220 नव नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को मिली नियुक्ति
इसके अलावा दो अन्य मकानों में भी गंभीर दरारें आ चुकी हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बारिश के बीच अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें