रुद्रप्रयाग. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रकृति का कहर लगातार जारी है. बारिश के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन हो गया है. भूस्खलन से कई लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आई है. पुलिस इसी बीच पुलिस अधीक्षक ने लोगों से परिजनों से सम्पर्क न होने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की है.

इसके लिए जिला पुलिस ने प्रशासन स्तर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. तीर्थयात्री 01364-233727, 2331077, 7579257572 पर सम्पर्क कर सकते हैं. प्रशासन ने लोगों से भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों पर विश्वास न करने की भी अपील की है.

इसे भी पढ़ें : आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा कर रहे सीएम धामी, तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने में जुटा प्रशासन

भूस्खलन से सड़क मार्ग बाधित

भूस्खलन के चलते प्रदेश में 159 सड़कें बंद हो गई है. आवाजाही प्रभावित हो रही है. रास्ते में मलबा और बोल्डर गिरने से 159 मार्गों पर आवागमन ठप हो गया है. चमोली में सबसे ज्यादा 39 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हो गए हैं. पिथौरागढ़ में एक बार्डर रोड और 22 ग्रामीण मार्ग बंद हो गए हैं. रुद्रप्रयाग में भी 11 मार्ग बाधित है. उत्तरकाशी में 2 मार्ग बंद हैं. नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत में भी रास्ते बंद हैं. ऊधमसिंहनगर, टिहरी, देहरादून में भी सड़क मार्ग बाधित हो गया है. कई जगहों पर यात्रियों को पहाड़ों से रास्सी की सहारे सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.