चमोली. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास भारी भूस्खलन के कारण लगभग 30 मीटर सड़क ध्वस्त हो गई है. जिससे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. सड़क की मरम्मत का कार्य जारी है. इस बीच पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और अपडेट का इंतजार करने का अनुरोध किया है.

यात्री फिलहाल वह हाईवे पर ही रुके हुए हैं और मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे है. इस वजह से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. इधर उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन की टीम ने पीपलकोटी और जोशीमठ में सभी को रोका हुआ है. कार्यदाई संस्था हाईवे को सुचारू करने के काम में जुटी हुई है, लेकिन मलबा काफी अधिक होने के कारण मार्ग को खोलने में समय लग रहा है.

इसे भी पढ़ें : Uttarkashi Dharali Rescue Operation : सुबह से 65 से ज्यादा लोगों का किया गया रेस्क्यू, आपदा क्षेत्रों में फंसे लोगों बाहर निकालने का कार्य जारी

इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी कई सड़कें टूटी पड़ी हुई है. जिससे खाद्यान्न सामग्री सहित रोजमर्रा की जरूरत के लिए ग्रामीणों को बरसात के समय काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है. धराली के रतगांव को जोड़ने वाली सड़क भी बीच में भूस्खलन से टूट चुकी है.