कोलंबो। श्रीलंका की अर्थव्यवस्था ने 2022 में आर्थिक संकट आने के बाद पहली बार सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है. जनगणना और सांख्यिकी विभाग (डीसीएस) ने शुक्रवार को कहा कि तीसरी तिमाही की जीडीपी वृद्धि दर सालाना आधार पर 1.6 प्रतिशत रही.

डीसीएस के अनुसार, अप्रैल 2022 में दिवालिया घोषित होने पर श्रीलंका की अर्थव्यवस्था का आकार आठ प्रतिशत घट गया था. पड़ोसी देश की अर्थव्यवस्था 2021 की चौथी तिमाही से नकारात्मक बनी हुई है. आइएमएफ ने कहा है कि 2023 के लिए श्रीलंका की समग्र वृद्धि नकारात्मक रहेगी. हालांकि, 2024 में वृद्धि सकारात्मक रहने की उम्मीद है.

बता दें कि श्रीलंका इस समय आइएमएफ की सख्त पाबंदियों से गुजर रहा है. राष्ट्रपति रानिल विक्रमसघे, जो वित्त मंत्री भी हैं, विपक्ष की कड़ी आलोचना के बावजूद आर्थिक सुधारों पर जोर दे रहे हैं.